Alia Bhatt का Father In Law Rishi Kapoor के लिए Emotional Post Viral | Boldsky

2022-04-30 830

Today it has been two full years of Bollywood veteran Rishi Kapoor. After fighting a long battle with cancer, he took his last breath in the year 2020 on 30 April and bid farewell to the world. Today is Rishi's second demise anniversary. Today, on Rishi's demise anniversary, from his fans to his family members are getting emotional remembering him.Alia Bhatt has shared a black and white picture (Alia Bhatt Post) on the story of her official Instagram account. In this picture, Alia is seen posing for the camera with Ranbir-Neetu and Rishi Kapoor. During this, everyone has a lovely smile on their faces, which clearly shows that Alia was already very close to the Kapoor family (Alia Bhatt Post For Rishi Kapoor).

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बीते हुए आज पूरे दो साल हो चुके हैं। कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उन्होंने 30 अप्रैल को साल 2020 में अंतिम सांस लेकर संसार से विदाई ली। आज ऋषि की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। आज ऋषि की डेथ एनिवर्सरी पर उनके फैन्स से लेकर उनके परिवार वाले उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं। नीतू कपूर से लेकर रिद्धिमा कपूर तक उन्होंने ऋषि के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखे हैं। वहीं अब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बहू आलिया भट्ट ने भी ससुर जी को याद किया है। दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर, बीते 14 अप्रैल को हुई इकलौते बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी में भले ही शारीरिक रूप से मौजूद नहीं थे, लेकिन तस्वीरों के माध्यम से उन्हें हर फंक्शन में शिरकत करते देखा गया था।वहीं, आलिया भट्ट, ऋषि कपूर के इलाज के दौरान उनसे कई बार मिलने पहुंची थीं, साथ ही एक्टर के अंतिम संस्कार में भी आलिया भट्ट को कपूर परिवार के साथ खड़ा पाया गया था। इसके साथ ही वो ‘चिंटू जी’ की दूसरी डेथ एनिवर्सरी (Rishi Kapoor Second Demise Anniversary) पर इमोशनल होती देखी गई हैं।आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर (Alia Bhatt Post) साझा की है। इस पिक्चर में आलिया, रणबीर-नीतू और ऋषि कपूर के साथ खड़ी होकर कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान सभी के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल है, जिससे साफ पता चलता है कि आलिया पहले से ही कपूर फैमिली (Alia Bhatt Post For Rishi Kapoor) के काफी करीब थीं।

#AliaBhattRemembersRishiKapoor

Videos similaires